Posts

Static GK of Himachal Pradesh General knowledge questions for all exams

Static GK of Himachal Pradesh  विष्कलटी किस नदी की सहायक नदी है ------------- --- पब्बर नदी की टिम्बर ट्रेल (परवाणु) के सामने वाली पहाड़ी को जाने वाला रज्जु मार्ग किस नदी पर बना है---------- ---------- रीना नदी  पर । मेंरू वर्मन के समय में  मुख्य शिल्पी कौन था---------- -------  मेंरू  वर्मन के समय में  मुख्य शिल्पी  गुग्गा शिल्पी था।   मसरूर रॉक कट मन्दिर का निर्माण किसने करवाया  था----- --- कश्मीर के राजा ललित्यादित्य ने। नालदेहरा में सबसे पहले गोल्फ किस ने खेला था ----------- --- लार्ड कर्जन ने 1905 में। मनाली पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? ----------- सितम्बर 1961 में । शिमला हिल स्टेट्स रियासती प्रजामण्डल का गठन कब किया गया था ---------- ---- जून 1939 में।    इसके अध्यक्ष  पदमदेव थे।  शिमला के प्रसिद्ध भवन कोनी लॉज को अन्य  किस नाम से जाना जाता  है ---------- ------ शिमला का मुख्य डाकघर के  नाम से जाना जाता है।  हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध...

पछले पेपरों में बार - बार पूछे गए Questions आप को कितने आते हैं 2023

  पछले पेपरों में बार - बार पूछे गए Questions आप को कितने आते हैं मनाली पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? ----------- सितम्बर 1961 में । मनाली पर्वतारोहण संस्थान को किस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय संस्थान का दर्ज़ दिया गया था ?-------- ---- 2008 में ।  हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध  कन्या मन्दिर  कहाँ पर  स्थित है? --------- नगरोटा बगवां में । नालदेहरा में सबसे पहले गोल्फ किस ने खेला था ----------- --- लार्ड कर्जन ने 1905 में। विष्कलटी किस नदी की सहायक नदी है ------------- --- पब्बर नदी की  शिमला के प्रसिद्ध भवन कोनी लॉज को अन्य  किस नाम से जाना जाता  है ---------- ------ शिमला का मुख्य डाकघर के  नाम से जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश  का सर्वाधिक ऊँचा मन्दिर कौन सा  है----------  जटोली आश्रम यह  127 फुट ऊँचा  मन्दिर है जो  शिव को समर्पित है  । इसकी स्थापना  स्वामी 1008 कृष्णानंद जी परमहंस द्वारा की गयी थी।   एशिया का सबसे ऊँचा हॉकी मैदान कहाँ पर...

hp gk questions asked in previous exams hpgk2023

****************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************** * हिमाचल प्रदेश को ट्राउट मछली के उत्पादन में कोन सा देश सहायता कर रहा है  ए     नार्वे बी  जर्मनी  सी  रूस  डी  फ्रांस * घिंघा ---- जनजाति का एक ----- है। ए   भील जनजाति का नृत्य बी  मुंडा जनजाति का गीत  सी  गोंड जनजाति का त्यौहार डी   गदी जनजाति का एक पकवान  * सिरमौर प्रजामण्डल का प्रथम अध्यक्ष कौन था --- ए   चौधरी शेरजंग बी  राम प्रकाश  सी  विजय प्रकाश  डी  चौधरी शेरप्रताप * किस वर्ष पंजाब की राजधानी शिमला से चंडीगढ़ स्थानांतरित की गई थी ---- ए    1950 में बी     1953 में सी   1954 में डी   1955 में * थल सैना का मुख्यालय शिमला से दिली कब स्थानांतरित किया गया था --- ए    ...

History of hp new 2022

Brief History of Hamirpur  district (HP) हमीरपुर   जिले  का   संक्षिप्त इतिहास ------------- हमीरपुर जिले का जिले के रूप में गठन 1 सितम्बर,1972 को हुआ था . और इसका जिला मुख्यालय हमीरपुर है। हमीरपुर का कुल क्षेत्रफल 1118 वर्ग किलोमीटर है | हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के पश्चिम भाग में स्थित है | हमीरपुर जिले के उत्तरपूर्व और पूर्व में मंडी, पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में ऊना, उत्तर में काँगड़ा तथा दक्षिण में बिलासपुर जिले की सीमाएं लगती है |  हमीरपुर की समुद्रतल से ऊंचाई 786 मीटर है | इतिहास  हमीरपुर की स्थापना - 1700 ई० में आलमचंद की मृत्यु के बाद हमीरचंद काँगड़ा के शासक बने | उस समय कांगा जिला मुगलों के अधीन था | हमीरचंद ने 1700 ई० से लेकर 1747 ई० तक काँगड़ा रियासत पर शासन किया | हमीरचंद ने 1743 ई० में जिस स्थान पर किले का निर्माण किया वही स्थान कालांतर में हमीरपुर कहलाया | हमीरपुर किले को 1884 ई० में तहसील कार्यालयबनाया गया | इस प्रकार हमीरपुर को नादौन के स्थान पर 1868 ई० में तहसील मुख्यालय बनाया गया |  सुजानपुर टिहरा - 1748 ई०...