Himachal G.K. Questions (FUN LEARNING 89)
Himachal G.K. Questions and answers Himachal GK (Funlearning89)
लौंगचेन ख़्वाब के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
सतलुज नदी पाकिस्तान में सिंध नदी के साथ मिलकर किस सागर में जाकर मिल जाती है ?
सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश में क्रमवार किन-किन जिलों से गुजरती है ?
(a) रावी (b) सतलुज
(c) ब्यास (d) यमुना
Answer is :- (b) सतलुजसतलुज नदी पाकिस्तान में सिंध नदी के साथ मिलकर किस सागर में जाकर मिल जाती है ?
(a) पीला सागर (b) अरब सागर
(c) लाल सागर (d) काला सागर
Answer is :- (b) अरब सागर
सतलुज नदी किस जगह से मंडी जिले में प्रवेश करती है?
(a ) मंडी जिले के एक गाँव फिरनू से (b ) स्पीति जिले के एक गाँव किरनु से
(c) कांगड़ा जिले के एक गाँव हिरनु से (d ) शिमला जिले के एक गाँव घिरनू से
Answer is :- (a ) मंडी जिले के एक गाँव फिरनू से
Answer is :- (a ) मंडी जिले के एक गाँव फिरनू से
सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश में क्रमवार किन-किन जिलों से गुजरती है ?
(a) विलासपुर ,किन्नौर , शिमला , सोलन , मंडी ,कुल्लू
(b) ऊना, शिमला , सोलन , मंडी ,हमीरपुर ,विलासपुर
(c) किन्नौर ,शिमला , कुल्लू , सोलन , मंडी , विलासपुर
(d) विलासपुर, धर्मशाला , कुल्लू, चम्बा , सुजानपुर
Answer is :- (c ) किन्नौर ,शिमला , कुल्लू , सोलन , मंडी , विलासपुर
सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर प्रवेश करती है ?
(a) हिक्किम (b) नामंगिया
(c) शिप्कीला (d) शिपकी दर्रा
Answer is :- (d) शिपकी दर्रा
सतलुज नदी हिमाचल में शिपकी दर्रा नामक स्थान से प्रवेश करती है जो की समुन्दर तल से 6608 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।
गोविन्द सागर झील किस नदी पर बांध बनाने से अस्तित्व में आई ?
(a) रावी (b) व्यास
(c) सतलुज (d) यमुना
Answer is :- (c ) सतलुज
सतलुज नदी के ऊपर भाखड़ा बांध बनाने से एक झील बन गई थी जिसका नाम गोबिन्द सागर झील रखा गया था।
सतलुज की कोन सी सहायक नदी सतलुज में दाएं किनारे से मिलती है ?
(a) तिसंग (b) वस्पा
(c) रोपा (d) दुलिंग
Answer is :- (c ) रोपा
➡️➡️➡️➡️➡️➡️ सतलुज नदी में दाएं किनारे से मिलने वाली सतलुज नदी की सहायक नदियाँ इस प्रकार से हैं ------ मुलगांव , थोरंग , रूपी , स्पीति , रोपा ,टेटी , दूला, काशांग आदि है।
⬅️⬅️⬅️⬅️⬅️⬅️ सतलुज नदी में बाऐं किनारे से मिलने वाली सतलुज नदी की सहायक नदियाँ इस प्रकार से हैं ------वास्पा , तिरूँग, गयानथिंग, दुलिंग , सोलदंग है ।
सतलुज किनौर को छोड़ कर --------- नामक स्थान से शिमला में प्रवेश करती है ?
(a) चौडा (b) तोरंग
Answer is :- (a) चौडा
सतलुज नदी का वैदिक नाम क्या था ?
(a) विपाशा (b) सिंधु
(c) अरिजिकिया (d) शतुद्रि
Answer is :- (d) शतुद्रि
सतलुज का वैदिक नाम शतुद्रि था ।
(a) लैचीचेन ख्वाब (b) लौंगचेन ख्वाब
(c) जैफल ख्वाब (d) शतुद्रि
Answer is :- (b) लौंगचेन ख्वाब
सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश को किस स्थान पर छोड़कर पंजाब में प्रवेश कर जाती है ?
(a) ऊना, भाखड़ा बांध (b) वसी, गंगूवाल
(c) नेहाल, कोटला (d) नेहला, भाखड़ा बांध
Answer is: - (d ) नेहला , भाखड़ा बांध
सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के विलासपुर जिले को नेहला , भाखड़ा बांध नामक स्थान पर छोड़कर पंजाब के जिला रोपड़ में प्रवेश करती है। सतलुज नदी के ऊपर भाखड़ा बांध विलासपुर के भाखड़ा नामक गांव में बनाया गया है ।
हिमाचल प्रदेश मैं सबसे अधिक वर्षा कहाँ पर होती है -------------
Answer is --- धर्मशाला
Answer is --- धर्मशाला
बीजट देवता का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(a) सराहां चौपाल (शिमला) जिले में
(b) उदयपुर (लाहौल स्पीति) जिले में
(c) करसोग (मंडी ) जिले में
(d) भूरी सिंह (चम्बा) जिले में
Answer is :- (a ) शिमला
चम्बा और मैक्लोडगंज के बीच कौन सा दर्रा है -------------------
Answer is---ब्लोनी दर्रा
हिमाचल प्रदेश में स्थित सबसे ऊँची चोटी कौन सी है------------
Answer is--- शिल्ला
'तेगपो' किस की सहायक नदी है ?
(a ) वस्पा (b ) स्पीति
(c) नोगली (d ) कोई नही
Answer is :- (b ) स्पीति
तेगपो नदी स्पीति नदी की सहायक नदी है तथा स्पीति खुद सतलुज की एक सहायक नदी है और स्पीति नदी आगे जाकर नामगिया के पास में सतलुज में मिल जाती है।
बाबा बढ़भाग सिंह मेला किस ज़िले में आयोजित होता है --------------
Answer is---- ऊना
शिमला के रिज़ मैदान से हिमालय की कौन सी चोटी दिखाई देती है ---------------------
Answer is----गयेफांग पर्वत श्रेणी
पहाड़ी रियासतों को मिलाकर एक पहाड़ी प्रान्त बनाने की मांग सत्यदेव बुशैहरी ने कब की थी ?
(a ) 17 Oct. 1946 (b ) 17 Nov. 1946
(c) 17 Nov. 1947 (d ) 17 Oct. 1947
Answer is :- (b ) 17 Nov. 1946
अर्द्धनारीश्वर मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(a ) जिला मंडी में (b ) जिला कांगड़ा में
(c) जिला शिमला में (d ) जिला सिरमौर में
Answer is :- (a ) जिला मंडी में
वास्पा नदी किस स्थान पर सतलुज नदी से मिलती है ?
(a ) कड़छम में (b ) टांडी में
(c) इमला बिमलामें (d ) नंदी मुख में
Answer is :- (a ) कड़छम में
महिमा लाइब्रेरी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है ?
(a ) नाहन, जिला सिरमौर में (b ) धर्मशाला, कांगड़ा में
(c) चोपाल , शिमला में (d ) सरकाघाट, मंडी में
Answer is :- (a ) नाहन, जिला सिरमौर में
नोगली खड्ड जो की सतलुज की सहायक नदी है , वह सतलुज नदी में कहाँ पर मिलती है ?
(a ) तांदी (b ) फिरनू
(c) रामपुर बुशैहर (d ) कड़छम
Answer is :- (c ) रामपुर बुशहर
रामपुर बुशहर के पास नोगली खड्ड सतलुज नदी में मिलती है।
चंद्रा और भागा नदियों का संगम किस स्थान पर होता है ?
(a) तांडी (b) चारू
(c) फिरनू (d) करेड़ी
(c) फिरनू (d) करेड़ी
Answer is: - (a) तांडी
तांडी वह जगह है जहाँ चन्द्रा और भागा नदीयां मिलती है और चिनाव नदी का निर्माण करती हैं ।
कौन सा दर्रा चन्द्रभागा नदी का स्त्रोत है -----------------
Answer is---- बारालाचा
बैसाखी का प्रमुख मेला जो रिवालसर में लगता है उसे ----------- कहा जाता है।
कौन सा दर्रा चन्द्रभागा नदी का स्त्रोत है -----------------
Answer is---- बारालाचा
बैसाखी का प्रमुख मेला जो रिवालसर में लगता है उसे ----------- कहा जाता है।
Fun learning 89 |
Answer is----विशु
Comments
Post a Comment