Static GK of Himachal Pradesh General knowledge questions for all exams

Static GK of Himachal Pradesh 


विष्कलटी किस नदी की सहायक नदी है -------------
--- पब्बर नदी की



टिम्बर ट्रेल (परवाणु) के सामने वाली पहाड़ी को जाने वाला रज्जु मार्ग किस नदी पर बना है----------
----------
रीना नदी पर


मेंरू वर्मन के समय में  मुख्य शिल्पी कौन था----------
------- 
मेंरू वर्मन के समय में  मुख्य शिल्पी गुग्गा शिल्पी था। 


 मसरूर रॉक कट मन्दिर का निर्माण किसने करवाया  था-----
--- कश्मीर के राजा ललित्यादित्य ने।


नालदेहरा में सबसे पहले गोल्फ किस ने खेला था -----------
--- लार्ड कर्जन ने 1905 में।

मनाली पर्वतारोहण संस्थान की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
----------- सितम्बर 1961 में ।




शिमला हिल स्टेट्स रियासती प्रजामण्डल का गठन कब किया गया था ----------
---- जून 1939 में।   इसके अध्यक्ष पदमदेव थे।


 शिमला के प्रसिद्ध भवन कोनी लॉज को अन्य  किस नाम से जाना जाता  है ----------
------ शिमला का मुख्य डाकघर के  नाम से जाना जाता है।

 हिमाचल प्रदेश में प्रसिद्ध कन्या मन्दिर कहाँ पर  स्थित है?
---------नगरोटा बगवां में ।


 भारत छोडो आंदोलन के दौरान जब गांधी  को जेल में डाला  गया तो उनकी पत्रिका "हरिजन" का संपादन किसने किया था --------------------
राजकुमारी अमृत कौर ने ।

सिरमौर प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई थी----------
-- 
सिरमौर प्रजामण्डल की स्थापना 1936 में  गई थी।  इसके अध्यक्ष  राजेन्द्र दत्त थे। 

 मण्डी प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई थी------------
--------- 
 मण्डी प्रजामण्डल की स्थापना 1936 में की गई थी  जो की दूसरा प्रजामण्डल था।  इसके अध्यक्ष  स्वामी पूर्णानन्द थे। 


कुनिहार प्रजामण्डल की स्थापना कब की गई थी?
--  
कुनिहार प्रजामण्डल की स्थापना 9 जुलाई 1939 को गई थी ।

1928 में किस रियासत में गांधी का नाम लेना और कांग्रेस का नाम लेना जुर्म था----
---
चम्बा  रियासत में। 

 धामी प्रेमप्रचारिणी सभा को कब धामी प्रजामण्डल में बदल दिया गया था ----------
------ 
धामी प्रेमप्रचारिणी सभा को 13 जुलाई 1939 को धामी प्रजामण्डल में बदल दिया गया था


बुशहर में किसने "कर्मचारी संघ" बनाया--------
--------
 बुशहर में सत्यदेव बुशेहरी ने 1947 में कर्मचारी संघ  बनाया था  ।


शिमला में किस वर्ष बिजली आई थी ------------
---- 
शिमला में 1888 में बिजली आई थी। 

 काँगड़ा का कौन सा राजा ब्रिटिश सेना में डोगरा कमान में कर्नल था-----------
------
राजा जयसिंह।

चम्बा के किस  राजा ने भूमि लगान में अत्याशिक वृद्धि कर दी थी तथा परिवार के एक सदस्य को 6 महीने तक रियासत का काम मुफ़्त में करना पड़ता था--------
--------
राजा शाम सिंह ने।



21 अगस्त 1925 को वायसराय लार्ड रीडिंग द्वारा निर्मित " सेंट्रल कौंसिल चैम्बर" (केंद्रीय विधानसभा ) का  अध्यक्ष किसे चुना गया था -------
----- विठ्ठल भाई पटेल को ।



 सर्वप्रथम सिरमौर में किसने बन्दोबस्त शुरू करवाया था  जिसके खिलाफ उछबु और प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक जनांदोलन उठ खड़ा हो गया था------
-----
शमशेर प्रकाश ने  1878 में ।


 हिमालय हिल स्टेट्स कौंसिल का अध्यक्ष किसे बनाया गया था-----------
--------- स्वामी पूर्णानन्द को 1945 में 
अध्यक्ष  बनाया गया था



 एशिया का सबसे ऊँचा हॉकी मैदान कहाँ पर स्थित है--------
------------
शिलारु ठियोग शिमला में स्थित है ।


शिखर शैली से निर्मित बैजनाथ मन्दिर जिसका जीर्णोद्धार संसारचन्द ने किया था। यह  किसने बनवाया था-----------
------
म्यूक और आहुक नामक दो व्यापारियों ने करवाया था ।



 मसरूर रॉक कट मन्दिर जिसे की  हिमांचल प्रदेश का एलोरा भी कहा जाता है।  यह कुल 15 मन्दिरो का समूह है इसको  अन्य किस नाम से  जाना जाता है----------
------ 
मसरूर रॉक कट मन्दिर को कुरद्वार के नाम से भी जाना जाता है ।


 1877 के दिल्ली दरवार में उपस्थित होने वाला हिमांचल प्रदेश  का सबसे कम आयु का  राजा  कौन था---------------
---------
राजा  शाम सिंह जो  चम्बा का राजा था ।



 परशुराम ताल कहाँ पर स्थित है --------
------  
परशुराम ताल रेणुका में स्थित है

 यमुना नदी किस स्थान पर हिमाचल प्रदेश  को छोड़कर हरियाणा में प्रवेश करती है-----------
------
ताजेवाला बांध के पास ।


 लाल नदी किसे कहा जाता है--------
--------
सतलुज  नदी  को।

 हाथिधार कहाँ  स्थित है------
---------- चम्बा  में यह चम्बा को काँगड़ा के साथ जोड़ती है।

 मोहम्मद अली जिन्नाह का आवास स्थान शिमला में कौन सा था ---------
---- वाइसरीगल लॉज।


 स्पीति और सतलुज नदी का संगम कहाँ पर है-----------
-------- खाब  के पास।

हिमाचल प्रदेश  का सर्वाधिक ऊँचा मन्दिर कौन सा  है----------
 
जटोली आश्रम यह  127 फुट ऊँचा  मन्दिर है जो शिव को समर्पित है । इसकी स्थापना स्वामी 1008 कृष्णानंद जी परमहंस द्वारा की गयी थी। 

'सुकेती फॉसिल पार्क' किस नदी के किनारे स्थित है-----------
----------
 'सुकेती फॉसिल पार्क' मार्कण्डेय नदी के किनारे पर स्थित है ।

 छौंछ खड़ कहाँ पर बहती है-----
------ काँगड़ा में यह ब्यास की सहायक नदी है ।

 मण्डी जिले में नमक की खानो को सर्वप्रथम कब खोज गया था --------
-------- 1841 में ।

मनाली पर्वतारोहण संस्थान को किस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रिय संस्थान का दर्ज़ दिया गया था ?--------
----2008 में ।




******************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************

* इंद्रकीला पर्वत शिखर हिमाचल के किस जिले में है ?---
ए   मंडी  जिले में
बी  शिमला  जिले में
सी  कुल्लू जिले में
डी  सिरमौर  जिले में


* केलांग सुंदरी किस से सम्बंधित है -----
ए    लड़की से 
बी   जड़ी बूटी से 
सी   पर्वत चोटी से
डी   पकवान से 
(लाहौल स्पीति की बर्फ से ढकी पर्वत की चोटी को लेडी ऑफ केलांग के नाम से जाना जाता है। )


* घिंघा ---- जनजाति का एक ----- है।
ए   भील जनजाति का नृत्य
बी  मुंडा जनजाति का गीत 
सी  गोंड जनजाति का त्यौहार
डी  गदी जनजाति का एक पकवान 




* थल सैना का मुख्यालय शिमला से दिली कब स्थानांतरित किया गया था ---
ए    1988 में 
बी   1914  में 
सी   1941 में
डी   1966 में

*हिमाचल का नामकरण  आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा ने किया था। जो  प्रसिद्ध विद्वान थे--------के 
ए    संस्कृत के
बी   हिंदी के 
सी   फार्सी के 
डी   अंग्रेजी के


* किस वर्ष पंजाब की राजधानी शिमला से चंडीगढ़ स्थानांतरित की गई थी ----
ए    1950 में
बी    1953 में
सी   1954 में
डी   1955 में

* कांगड़ा के किस शाशक ने कल्हण राजतरंगणी नियम बनाया था----
ए   सुशर्मा चंद ने
बी  विधि चंद ने 
सी   निधि चंद ने 
डी   रमेश चंद ने

* हिमाचल में कथडी किस जिले का लोक नृत्य है ?---
ए  सिरमौर जिले का 
बी किनौर जिले का 
सी बिलासपुर जिले का 
डी   मंडी जिले का

* लाहुल घाटी और स्पति घाटी को कौन सा दर्रा जोड़ता है ----
ए    देबसा दर्रा (कुल्लू को स्पीति से जोड़ता है )
बी   रोहतांग दर्रा (कुल्लू घाटी को लाहुल स्पीति से जोड़ता है )
सी   पिन पार्वती दर्रा (कुल्लू की पार्वती घाटी  को लाहुल स्पीति की  पिन घाटी से जोड़ता  है )
डी   कुंजुम दर्रा (कुल्लू घाटी और लाहुल घाटी को स्पीति से जोड़ता है )


* हिमाचल प्रदेश को ट्राउट मछली के उत्पादन में कोन सा देश सहायता कर रहा है 
ए    नार्वे
बी  जर्मनी 
सी  रूस 
डी  फ्रांस

रानीताल कहाँ पर स्थित है? ----------
ए  काँगड़ा में
बी नाहन में
सी  चम्बा  में 
डी   किनौर में

राजा का तालाब कहाँ पर स्तिथ है ----------
ए  काँगड़ा में
बी  मंडी  में
सी  ऊना  में 
डी   लाहौल स्पिति में


* हिमाचल की सांगला घाटी में साल में ज्यादातर एक ही फसल क्यूँ होती है ?---
ए    अति शुष्क वातावरण के कारण 
बी   अति ठंडे वातावरण के कारण
सी  अर्ध शुष्क वातावरण के कारण 
डी  इनमे से कोई नहीं


* बघाट (सोलन )रियासत का अंतिम राजा कौन था ---
ए   दुर्गा सिंह
बी  पुर्बा सिंह 
सी  ध्रुव सिंह 
डी  पृथ्वी सिंह
आज के सोलन को बघाट रियासत कहा जाता था। सोलन का नामकरण शूलिनी देवी के नाम पर हुआ था और बघाट दो शब्दों से मिलकर बना था  बहु + घाट=बघाट  जिसमे बहु का मतलब बहुत तथा घाट का मतलब स्थान से है इस प्रकार बहुत से स्थानों को मिलाकर बघाट रियासत बानी थी। सोलन नगर बघाट की राजधानी हुआ करता था। बघाट रियासत की नीवं बसंतपाल नामक शाशक ने रखी थी।


* मकर नृत्य हिमाचल के किस जिले में किया जाता है ----
ए   लाहौल स्पीति में 
बी  किनौर  में
सी  मंडी में 
डी  सोलन में


* दसौता नलवाड़ी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लगता है ----
ए   हमीरपुर जिले में
बी  मंडी जिले में 
सी  बिलासपुर जिले में 
डी  सिरमौर जिले में





* मकर नृत्य हिमाचल के किस जिले में किया जाता है ----
---------- किनौर  में


* हिमाचल प्रदेश में धमेड़ी के नाम से किसे जाना जाता था ---
ए     कुल्लू को (कुलूत कहा जाता था )
बी   सुंदरनगर को (बनेड कहा जाता था )
सी   पांगणा को (सुकेत कहा जाता था )
डी    नूरपुर को (धमेड़ी कहा जाता था )




* पिन वैली नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
 ए -लाहौल स्पीति, 
बी - चंबा, 
सी- मंडी, 
डी- कांगड़ा 
(यह काजा के निकट लाहौल की  पिन नदी के किनारे ठंडा रेगिस्तान है। यहां पर बर्फानी तेंदुआ ,तिबती भेड़िया आदि जानवर पाए जाते है और जंगली गुलाब भी यहाँ मुख्य रूप से पाया जाता है। )

* सिरमौर प्रजामण्डल का प्रथम अध्यक्ष कौन था ---
ए  चौधरी शेरजंग
बी  राम प्रकाश 
सी  विजय प्रकाश 
डी  चौधरी शेरप्रताप





Comments

Popular posts from this blog

हिमाचल का संक्षिप्त इतिहास ---भाग 2 Brief history of Himachal pradesh part- 2

hp gk WATERFALLS IN HIMACHAL PRADESH ------ हिमाचल प्रदेश में झरने --------

हिमाचल में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम - व जन आंदोलन History of Himachal Pradesh