hp gk questions asked in previous exams hpgk2023



******************************************************************************************************************************************************************************************************************************************************

* हिमाचल प्रदेश को ट्राउट मछली के उत्पादन में कोन सा देश सहायता कर रहा है 
ए    नार्वे
बी  जर्मनी 
सी  रूस 
डी  फ्रांस


* घिंघा ---- जनजाति का एक ----- है।
ए   भील जनजाति का नृत्य
बी  मुंडा जनजाति का गीत 
सी  गोंड जनजाति का त्यौहार
डी  गदी जनजाति का एक पकवान 


* सिरमौर प्रजामण्डल का प्रथम अध्यक्ष कौन था ---
ए  चौधरी शेरजंग
बी  राम प्रकाश 
सी  विजय प्रकाश 
डी  चौधरी शेरप्रताप


* किस वर्ष पंजाब की राजधानी शिमला से चंडीगढ़ स्थानांतरित की गई थी ----
ए    1950 में
बी    1953 में
सी   1954 में
डी   1955 में


* थल सैना का मुख्यालय शिमला से दिली कब स्थानांतरित किया गया था ---
ए    1988 में 
बी   1914  में 
सी   1941 में
डी   1966 में

* कांगड़ा के किस शाशक ने कल्हण राजतरंगणी नियम बनाया था----
ए   सुशर्मा चंद ने
बी  विधि चंद ने 
सी   निधि चंद ने 
डी   रमेश चंद ने

* हिमाचल में कथडी किस जिले का लोक नृत्य है ?---
ए  सिरमौर जिले का 
बी किनौर जिले का 
सी बिलासपुर जिले का 
डी   मंडी जिले का


* हिमाचल की सांगला घाटी में साल में ज्यादातर एक ही फसल क्यूँ होती है ?---
ए    अति शुष्क वातावरण के कारण 
बी   अति ठंडे वातावरण के कारण
सी  अर्ध शुष्क वातावरण के कारण 
डी  इनमे से कोई नहीं

* इंद्रकीला पर्वत शिखर हिमाचल के किस जिले में है ?---
ए   मंडी  जिले में
बी  शिमला  जिले में
सी  कुल्लू जिले में
डी  सिरमौर  जिले में

* मकर नृत्य हिमाचल के किस जिले में किया जाता है ----
ए   लाहौल स्पीति में 
बी  किनौर  में
सी  मंडी में 
डी  सोलन में


* दसौता नलवाड़ी मेला हिमाचल प्रदेश के किस जिले में लगता है ----
ए   हमीरपुर जिले में
बी  मंडी जिले में 
सी  बिलासपुर जिले में 
डी  सिरमौर जिले में


* केलांग सुंदरी किस से सम्बंधित है -----
ए    लड़की से 
बी   जड़ी बूटी से 
सी   पर्वत चोटी से
डी   पकवान से 
(लाहौल स्पीति की बर्फ से ढकी पर्वत की चोटी को लेडी ऑफ केलांग के नाम से जाना जाता है। )


* हिमाचल प्रदेश में धमेड़ी के नाम से किसे जाना जाता था ---
ए     कुल्लू को (कुलूत कहा जाता था )
बी   सुंदरनगर को (बनेड कहा जाता था )
सी   पांगणा को (सुकेत कहा जाता था )
डी    नूरपुर को (धमेड़ी कहा जाता था )



* बघाट (सोलन )रियासत का अंतिम राजा कौन था ---
ए   दुर्गा सिंह
बी  पुर्बा सिंह 
सी  ध्रुव सिंह 
डी  पृथ्वी सिंह
आज के सोलन को बघाट रियासत कहा जाता था। सोलन का नामकरण शूलिनी देवी के नाम पर हुआ था और बघाट दो शब्दों से मिलकर बना था  बहु + घाट=बघाट  जिसमे बहु का मतलब बहुत तथा घाट का मतलब स्थान से है इस प्रकार बहुत से स्थानों को मिलाकर बघाट रियासत बानी थी। सोलन नगर बघाट की राजधानी हुआ करता था। बघाट रियासत की नीवं बसंतपाल नामक शाशक ने रखी थी। 


* लाहुल घाटी और स्पति घाटी को कौन सा दर्रा जोड़ता है ----
ए    देबसा दर्रा (कुल्लू को स्पीति से जोड़ता है )
बी   रोहतांग दर्रा (कुल्लू घाटी को लाहुल स्पीति से जोड़ता है )
सी   पिन पार्वती दर्रा (कुल्लू की पार्वती घाटी  को लाहुल स्पीति की  पिन घाटी से जोड़ता  है )
डी   कुंजुम दर्रा (कुल्लू घाटी और लाहुल घाटी को स्पीति से जोड़ता है )



* पिन वैली नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है? 
 ए -लाहौल स्पीति, 
बी - चंबा, 
सी- मंडी, 
डी- कांगड़ा 
(यह काजा के निकट लाहौल की  पिन नदी के किनारे ठंडा रेगिस्तान है। यहां पर बर्फानी तेंदुआ ,तिबती भेड़िया आदि जानवर पाए जाते है और जंगली गुलाब भी यहाँ मुख्य रूप से पाया जाता है। )


*हिमाचल का नामकरण  आचार्य दिवाकर दत्त शर्मा ने किया था। जो  प्रसिद्ध विद्वान थे--------के 
ए    संस्कृत के
बी   हिंदी के 
सी   फार्सी के 
डी   अंग्रेजी के

राजा का तालाब कहाँ पर स्तिथ है ----------
ए  काँगड़ा में
बी  मंडी  में
सी  ऊना  में 
डी   लाहौल स्पिति में

रानीताल कहाँ पर स्थित है? ----------
ए  काँगड़ा में
बी नाहन में
सी  चम्बा  में 
डी   किनौर में

Comments

Popular posts from this blog

हिमाचल का संक्षिप्त इतिहास ---भाग 2 Brief history of Himachal pradesh part- 2

hp gk WATERFALLS IN HIMACHAL PRADESH ------ हिमाचल प्रदेश में झरने --------

हिमाचल में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम - व जन आंदोलन History of Himachal Pradesh