hp gk questions





hp gk questions










* हिमाचल की टोंस नदी के तल में कोन सी धातु पाई जाती है ---------------------------------------शीशा धातु।

* हिमाचल में यूरेनियम किन जिलों में मिलता है ------------------------------------शिमला तथा कुल्लू जिलों में।

* हिमाचल के रेणुका और राजगढ़ नामक स्थानों में कोन सी धातु पाई जाती है ----------------------लोहा धातु।

* सोलन जिले में जिप्सम धातु किस स्थान में पाई जाती है --------------------------------------------कुठार में।

* काँगड़ा में अभ्रक किस स्थान पर पाई जाती है ----------------------------------------------------तांगलिंग में।

* हिमाचल के किनोर जिले में किस स्थान पर चांदी प्राप्त होती है ----------------------------------चरागाह से।

* भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जलविद्युत परियोजना किस राज्य में है ---हिमाचल प्रदेश।

* चमेरा  जलविदयूत परियोजना हिमाचल के किस जिले में है -------------------------------------चम्बा जिले में।

* कोल बांध जलविदयूत परियोजना किस प्रदेश के लिए है -------------------------------हिमाचल प्रदेश के लिए।

* सिखों के 10 वें गुरु  के नाम पर  हिमाचल में बने बांध का क्या नाम है ---------गोविन्द सागर बांध।

* वेस्टर्न हिमाचल में स्थापित की जाने वाली प्रथम जल विदयुत परियोजना कोन सी थी --जोगिन्दरनगर -1926 में

* हिमाचल की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना  कोन सी है ----------------------------------शाह नगर परियोजना।

* हिमाचल में जलविस्तार  की द्रिष्टी से सबसे बड़ी नदी कोन सी है -------------------------चिनाब नदी।

* कला जीरा हिमाचल के किन जिलों में पैदा किया जाता है ------------------किनोर और लाहौल स्पिति जिलों में।

* हिमाचल प्रदेश में वर्ल्ड का सबसे बड़ा फल प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग ) कारखाना --------------परवानू।

* हिमाचल में किस बर्ष भूमि क्षेत्र कानून पारित किया गया -----------------------------------1972 में।

* हिमाचल के किस जिले में सबसे ज्यादा सेब का उत्पादन होता है ---------------------------शिमला जिले में।

* हिमाचल में संतरों का उत्पादन प्रमुख रूप से किन जिलों में किया जाता है-------कुल्लू और काँगड़ा जिलों में।

* हिमाचल में अषाढ़ी फसलें प्राय कब बोई जाती है --------------------------------मई-जून में।

* हिमाचल के कुल कृषि क्षेत्र के कितने % भाग में धन की खेती की जाती है ---------10 % भाग में।

* हिमाचल के किस जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है ------------------------काँगड़ा जिले में।

* हिमाचल के सिरमौर जिले के किस स्थान पर  भारत सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की --धोला कुंआ नामक स्थान पर।

* हिमाचल की कोन सी घाटी नींबू प्रजाति के फल उत्पादन के लिए सर्वोत्तम है ------------शिवालिक घाटी।

* हिमाचल के चम्बा जिले में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केंद्र खोला गया ------------------चूड़ी नामक स्थान पर।

* एशिया का सबसे बड़ा मछली प्रजनन केंद्र बिलासपुर जिले के किस स्थान पर है ------दयोल नामक स्थान पर।

* हिमाचल के किस जिले में अंगोरा खरगोश की नस्ल में बृद्धि के लिए सात इकाइयां स्थापित की गई ----काँगड़ा

* हिमाचल में सबसे पहले सेब का बाग किसने लगाया ------------------------------कैपटन ए.ए.ली  ने लगाया था।

*  हिमाचल में भेड़ प्रजनन केंद्र ---ज्यूरी (शिमला ),चूड़ी (चम्बा ),नगवई (मंडी), ताल (हमीरपुर ) में खोले गए है।

* हिमाचल में मत्स्य प्रजनन केंद्र ----जगतखाना (नालागढ़ ),आलसु (मंडी), मिलवा (काँगड़ा),दयोल (बिलासपुर).

* ट्राउट नामक मछली के पालन के लिए हिमाचल में बिशेष केंद्र किन जिलों में  खोले गए है -------बरोट (मंडी) ,
कटराई (कुल्लू) , चड़गांव  (रोहड़ू) में।

* हिमाचल के मंडी जिले में दो पशु प्रजनन केंद्र कहाँ है।-----------------------------------कमंद और करसोग में।

* हिमाचल में हिमालयन जैव संसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान कहाँ पर है -----------------------पालमपुर।

* हिमाचल के ऊंना जिले में बीज प्रजनन केंद्र किस स्थान पर है----------------------------पेखूबेला।

* हिमाचल के मंडी जिले में किस स्थान पर भारत जर्मन सहयोग से दुग्धशाला विकास इकाई की स्थापना की गई है -------चकर नामक स्थान पर। ]

* प्राचीन काल में किनोर जिले के दो प्रमुख ब्यापार केंद्र कोन थे----------------------सांगला और रामपुर बुशहर।

* हिमाचल के काँगड़ा जिले में किस स्थान पर रेशम बीज केंद्र स्थापित किया गया ---------दादा सिबा स्थान पर।

* हिमाचल के किस स्थान पर अमरबेल सुखान और छंटाई केंद्र की स्थापना की गई है ----------जहलमान

* हिमाचल के किस जिले में कुछ बर्ष पूर्व यूरेनियम  भण्डारो का पता चला है --------------------कुल्लू जिले में।

*  एकोनिटम ,आर्टिमिसिया ,लोनीसेरा ,कनटोनिएटर नामक बृक्ष हिमाचल के किस बन  में पाए जाते है ------शीतोष्ण कटिबंधीय कंटीले बन में।

* हिमाचल के किस जिले में खोखन बन्यजीव विहार है ----------------------------कुल्लू में।

* कियास बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है ----------------------------कुल्लू में।

* कुंगती बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है -----------------------------चम्बा जिले में है।

* हिमाचल का सबसे छोटा वन्यजीव विहार जो कि सोलन जिले  में है कोन सा है ----शीली वन्यजीव विहार।

* सिम्बलबरा बन्यजीव विहार हिमाचल प्रदेश के किस  जिले में है -------------------सिरमौर में है।

* तलरा बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है------------------------------शिमला जिले में।

* कनावर बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है ---------------------------कुल्लू जिले में।

* नयना देवी बन्यजीव विहार हिमाचल की किस श्रेणी में स्थित है -----------------शिवालिक श्रेणी में।

* नरगु बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है ------------------------------मंडी जिले में।

* हिमाचल के किनोर जिले में स्थित रूपी बन्यजीव विहार किस लिए फेमस है -----संजय विदयुत गृह लिए।

* दरन घाटी बन्यजीव विहार हिमाचल  के जिले में है ------------------------------शिमला जिले में।

* लिम्पा आसरंग बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है ---------------------किनोर जिले में।

* टुंडाहा बन्यजीव विहार हिमाचल के किस जिले में है ----------------------------चम्बा जिले में।

* हिमाचल में हिमालयन राष्ट्रीय उद्यान  स्थापना  कब की गई --------------------मार्च 1984 में।

* हिमाचल में पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान की मान्यता कब मिली --------------------फरवरी 1992 में।

* शिमला जिले के किस बन्यजीव विहार में ओक के बृक्ष पाए जाते है -------मन्जाथल हासरंग बन्यजीव विहार में।

* हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील -----------------------------------गोविन्दसागर झील।

* हिमाचल की सबसे बड़ी प्राकृत झील -------------------------------------------रेणुका झील।

* हिमाचल में सात झीलों का समूह है --------------------------------------------लामा झील।

* यनामत्सो नामक झील ------------------------------------------------------रोहड़ू में है जो की शिमला जिले में है।

* डल झील हिमाचल के  ----------------------------------------------------काँगड़ा जिले में है।

* हिमाचल में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्तिथ झील -----------------------मणीमहेश झील।

* ढेकर छोह झील हिमाचल के लाहौल स्पिति जिले में है।

* हिमाचल में रावी नदी की लंबाई 158 km है।

* हिमाचल के मंडी जिले में तैरने वाले टापू के लिए फेमस झील ------------रिवालसर झील।

* चिनाब नदी को अन्य किस नाम से  जाना जाता है -----------------------चंद्रभागा नाम से।

* हिमाचल में चिनाव नदी की लंबाई 122 km है।

* रोहला नामक झरना हिमाचल के किस जिले में है -------------------------कुल्लू में।

* निमन्वर्ती हिमालय या मध्य क्षेत्र में  75 cm से 100  c.m  बार्षिक वर्षा होती है।

* ऊपरी हिमालय पर्वतश्रेणी की ऊंचाई 5,000 मीटर से 7,000 मीटर है।

* हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई समुंदरतल से 350 मीटर से 7,000 मीटर तक है।

* पिन पार्वती दर्रे की ऊंचाई 4,802 मीटर है।

* हिमाचल प्रदेश 30* 22 ' से लेकर 33* 32' उत्तरी अक्षांश  में स्थित है।

* जास्कर पर्वत श्रेणी किनोर  और स्पिति को  तिबत से अलग करती है।

* हिमाचल प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थित शिल्ला नामक चोटी की ऊंचाई 7,026 मीटर है।

* हिमाचल प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थित रीवो फरगयाल चोटी की ऊँचाई 6,791 मीटर है।

* हिमाचल प्रदेश  स्थानीय भाषा में हिमनद को शिगड़ी कहा जाता है।

* धौलाधार पर्वतश्रेणी की औसतन ऊंचाई 2,440 मीटर है।

* कुल्लू जिले में स्थित उमशिला नामक पर्वत शिखर की ऊंचाई समुंदरतल से 15,882 फीट है।

* साचा नामक पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में है।

* काँगड़ा जिले में स्थित गैरु नामक जोत की ऊंचाई 13,980 फीट है।

* भीम धसुतड़ी नामक जोत का सम्बंध काँगड़ा व चम्बा जिलों से है।

* तोरी नामक जोत का सम्बंध काँगड़ा व चम्बा जिलों से है।

* बालेनी नामक जोत का सम्बंध काँगड़ा व चम्बा जिलों से है।

* जालसू नामक जोत का सम्बंध काँगड़ा व चम्बा जिलों से है।

* लाहौल स्पिति में स्थित शिपकीला नामक दर्रा समुंदरतल से 13,500 फीट की ऊंचाई पर है।

* कुंगती नामक दर्रा हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति और भरमौर में स्थित है।

* चम्बा जिले में स्थित नरसिंह टिब्बा नामक पर्वत शिखर की ऊंचाई समुंदरतल से 11,190 फीट है।

* चम्बा जिले में स्थित पीर पंजाल पर्वत शिखर की समुंदरतल से ऊंचाई 17,916 फीट है।

* चो लांग  पर्वत शिखर हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में है।

* हामता नामक जोत  हिमाचल के चम्बा ,कुल्लू व  लाहौल स्पिति जिलों में है।

* शी ,रसोल ,गढू तथा तैंती  नामक जोतें कुल्लू जिले में है।

* शींगुरु नामक दर्रे की ऊंचाई समुंद्रतल से 12,930 फीट है। और यह दर्रा भरमौर और काँगड़ा को जोड़ता है।

* पतालसू पर्वत शिखर लाहौल स्पिति जिले में है।

* शींगरिला  पर्वत शिखर लाहौल स्पिति जिले में है।

* शाल दु दा पार पर्वत शिखर लाहौल स्पिति जिले में है।

* मुरांगला पर्वत शिखर लाहौल स्पिति जिले में है।

* कढ़ी कुकड़ी नामक दर्रा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व काँगड़ा जिलों को जोड़ता है।

* चोरी नामक दर्रा काँगड़ा और चम्बा जिलों को जोड़ता है।

* मनी रैंग पर्वत शिखर लाहौल स्पिति जिले में है।

* लाहौल स्पिति में स्थित गेफांग नामक पवर्त शिखर की ऊंचाई समुंद्रतल से 19,200 फीट है।

* घोड़ा तनतनु पर्वत शिखर कुल्लू व काँगड़ा जिलों के अन्तर्गत आता है।

* लालूजी नामक जोत हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पिति जिले में है।

* लाहौल स्पिति जिले में तेमपो ला नामक जोत समुंद्रतल से 14,670 फीट की ऊंचाई में स्थित है।

* गुलारी नामक जोत  हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले में है।

* हिमाचल प्रदेश की  निम्न पहाड़ी क्षेत्र की मीटी में कार्बन और नाइट्रोजन 10 :1 के अनुपात में पाया जाता है।

* हिमाचल में चेह प्रकार की मीटी की सिंचाई कुओं द्वारा की जाती है।

* हिमाचल प्रदेश में नाद प्रकार की मीटी में धान की फसल उगाई जाती है।

* पोंटा घाटी हिमाचल प्रदेश के किनोर जिले में है।

* मंडी जिले की बल्ह घाटी शिवालिक क्षेत्र में आती है।

* शिवालिक क्षेत्र में पथरीली चिकनी मीटी पाई जाती है।

* रौरिक कला सग्रहालय हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में है।

* मंडी जिले की बल्ह घाटी की औसतन ऊंचाई 800 मीटर है।

* हिमाचल प्रदेश की पब्बर घाटी को रोहड़ू घाटी के नाम से भी जाना जाता है।

* हिमाचल प्रदेश की चम्बा घाटी को रावी घाटी के नाम से भी जाना जाता है।

* हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी को देव घाटी के नाम से भी जाना जाता है।

* हिमाचल प्रदेश में प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वोपरि प्राथमिकता दी गई थी ---परिवहन व यातायात को।

* 1863 में हिमाचल में बिशप काटन स्कूल की स्थापना किसने की थी -------------------जॉन लॉरेन्स ने।

* नेशनल बायोलॉजिकल लैबोरेटी हिमाचल में किस स्थान पर है ----------------------    पालमपुर में।

* 1948 में शिमला में प्रथम केंद्रीय विद्यालय की स्थापना किसने की ----------------------एडवर्ड ने।

* हिमाचल का सरकारी आयुर्वेद कालेज कहाँ  पर स्थित है -------------------------------जोगिन्दरनगर में।

* हिमाचल में 1978 को किस स्थान पर कृषि विश्व विद्यालय की स्थापना की गई ---------पालमपुर  में (काँगड़ा)

*


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

हिमाचल का संक्षिप्त इतिहास ---भाग 2 Brief history of Himachal pradesh part- 2

hp gk WATERFALLS IN HIMACHAL PRADESH ------ हिमाचल प्रदेश में झरने --------

हिमाचल में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम - व जन आंदोलन History of Himachal Pradesh