#HIMACHAL GK IN HINDI
* मंडी को जब लूटेंगे आसमानी गोले छुटेगें यह किस ने कहा था -----गुरु गोविन्द सिंह ने।
* मंडी के किस राजा को चकित्सक चूनी मूनी ने ठीक किया था -----नारायण सेन को (1575 ) में।
* नाभा महल किसके लिए बनवाया गया था ----बायसराय लॉर्ड मायो के लिए।
* सुकेत रियासत की राजधानी कहां पर थी -----पहले पांगना में थी बाद में मदन सेन ने इसे लोहारा (बल्ह घाटी में) स्थान्तरित किया । बाद में बाहुसेन ने बदलकर हाट को राजधानी बनाया। उसके बाद में गरुडसेन ने बनेड (सुंदरनगर ) की स्थापना की। इसके बाद बिक्रम सेन ने बनेड को सुकेत की राजधानी बनाया।
* हाटेशवरी माता के मंदिर की स्थापना किस ने की थी -----राजा बाहुसेन ने।
* मंडी का प्रथम राजा किसे माना जाता है -----अजबर सेन को।
* मंडी की राजधानी कहाँ पर थी -------बटहुली में (पुरानी मंडी) में। बाद में सहलियाना बदल दी गई (जहाँ पर आज मंडी नगर है)
* राजा जोगेंद्र सेन 1952 से 1956 तक किस देश में भारत के राजदूत रहे ------ब्राजील में।
* माधोराय (विष्णु ) की प्रतिमा किस ने बनवाई जो आज भी मंडी में है ---भीमा सुनार ने (इसे बनवाने दिया था राजा सूरज सेन ने )
* 1846 में सबरोंन का युद्ध किस के मध्य हुआ था -----सिखों और अंग्रेजों के बीच जिसमे सिखों की हार हुई।
* सिकंदर धार कहाँ पर है -------मंडी में।(इसे सिकंदर लोधी से जोड़ा जाता है जब वह यहां से गुजरा था )
* मंडी राज्य के अस्तित्व में आने से पूर्व ये क्षेत्र किस के अधीन था---------- जालंधर और त्रिगर्त साम्राज्य के अधीन।
* मंडी के किस राजा ने अपना राज्य भगवान माधोराव (विष्णु ) को समर्पित किया -----सूरज सेन ने।
* 1864 में अंग्रेजी सरकार ने मंडी के किस राजा को 11 तोपों की सलामी से सम्मानित किया था -----राजा विजय सेन को।
* सुकेत का पुराना नाम क्या था ------शुक क्षेत्र या सुखदेव आश्रम जो बाद में सुकेत के नाम से जाना गया। (कुछ पुराना नगर भी मानते है )
* पाणिनी ने किस नाम से सुकेत का उल्लेख किया --------सुकुट्ट के नाम से।
* सुकेत की नींव किसने और कब डाली -------765 ई में बीर सेन ने ।
* अष्टमवनाथ मंदिर का निर्माण पांगणा में किस राजा ने करवाया था------राजा मदनसेन ने।
* वैरकोट धार हिमाचल के किस जिले में है ------मंडी जिले में (यह रिवालसर से शुरू होकर सुकेत तक जाती है।
* मंडी जिले की समुंद्रतल से ऊंचाई कितनी है ------754 मीटर।
* मंडी जिले का कुल क्षेत्रफल कितना है -------3950 बर्ग किलोमीटर।
* सुकेत का अंतिम राजा कोन था -----लक्ष्मण सेन।
* किस राजा ने सुकेत से मंडी तक मोटर सड़क बनवाई ----राजा भीम सेन ने।
* मंडी का अंतिम राजा कौन था -----जोगिन्दर सेन।
* मंडी के किस राजा ने दिल्ली दरबार में भाग लिया था -----राजा विजय सेन ने।
* मंडी के किस राजा के शासन के समय ब्यास नदी पर विक्टोरिया पुल का निर्माण किया गया ---राजा विजय सेन के शाशन में 1877 में ।
* मंडी नगर की स्थापना किस ने की थी ----राजा अजबर सेन ने 1527 ई में।
* कमलाहगढ़ किले का निर्माण किस राजा ने और कब किया था ----राजा सूरज सेन ने 1625 ई में।
*
*
*
*
*
Comments
Post a Comment