Posts

Showing posts from January, 2020

हिमाचल प्रदेश की रियासतों के संस्थापक Founder of Princely states in Himachal Pradesh (History of HP)------

Image
हिमाचल प्रदेश की रियासतों के संस्थापक Founder of Princely states in  Himachal Pradesh (History of HP)------  फन लर्निंग 89  मंडी --रियासत की स्थापना की थी ---------------बाहू सेन ने -------------------------------------1200 ईस्वी में   कहलूर --रियासत की स्थापना की थी --------------- वीर चंद चंदेल ने ----------------------------- 900 ईस्वी  में    गुलेर--- रियासत की स्थापना की थी ------------------हरी चंद ने -------------------------------------1405 ईस्वी  में    सिब्बा --रियासत की स्थापना की थी ------------------शिव राम ने --------------------------------- 1450 ईस्वी  में    नालागढ़ ---रियासत की स्थापना की थी --------------अजय चंद ने --------------------------------1000 ईस्वी  में    चंबा ---रियासत की स्थापना की थी ---------- मेरु वर्मन ने -- 550 ईस्वी  में    जसवां ----रियासत की स्थापना की थी ------------------पूर्ण चंद ने ------------------------------- 1170 ई...

चम्बा जिले का संक्षिप्त इतिहास ----brief History of Chamba District and other useful knowledge of Chamba HP (Funlearning89)

Image
  चम्बा जिले का  संक्षिप्त इतिहास ---- Funlearning89                                        चम्बा   रियासत की नींव राजा मेरु ने 550 ईस्वी  में रखी और भरमौर कसबे को अपनी राजधानी बनाया। साहिल वर्मन  का समय 920 ईस्वी से 940 ईस्वी तक था। साहिल वर्मन ने 930 ईस्वी में राजकुमारी चम्पावती के नाम पर रावी नदी के किनारे चंपा नगर की स्थापना की जो बाद में चम्बा  के नाम से प्रसिद्ध हुआ। साहिल वर्मन ने इसे अपनी राजधानी बनाया। साहिल वर्मन  का समय 920 ईस्वी से 940 ईस्वी तक था। साहिल वर्मन ने 930 ईस्वी में राजकुमारी चम्पावती के नाम पर रावी नदी के किनारे चंपा नगर की स्थापना की जो बाद में चम्बा  के नाम से प्रसिद्ध हुआ। साहिल वर्मन ने इसे अपनी राजधानी बनाया।  चम्बा नगर में पानी की आपूर्ति के लिए रानी नैना देवी ने अपनी बलि दी थी।  नैना देवी की याद में आज भी चम्बा में सुही मेला लगता है। जिसमे मुख्य रूप से महिलाएँ और बच्चे मनाते है...