Posts

Showing posts from October, 2017

#HIMACHAL GK IN HINDI

Image
* मंडी को जब लूटेंगे आसमानी गोले छुटेगें यह किस ने कहा था -----गुरु गोविन्द सिंह ने। * मंडी के किस राजा को चकित्सक चूनी मूनी ने ठीक किया था -----नारायण सेन को (1575 ) में। * नाभा महल किसके लिए बनवाया गया था ----बायसराय लॉर्ड मायो के लिए। * सुकेत रियासत की राजधानी कहां पर थी -----पहले पांगना में थी बाद में मदन सेन ने इसे लोहारा (बल्ह घाटी  में) स्थान्तरित किया । बाद में बाहुसेन ने बदलकर हाट को राजधानी बनाया।  उसके बाद में गरुडसेन ने बनेड (सुंदरनगर ) की स्थापना की। इसके बाद बिक्रम सेन ने बनेड को सुकेत की राजधानी बनाया। * हाटेशवरी  माता के मंदिर की स्थापना किस ने की थी -----राजा बाहुसेन ने। * मंडी का प्रथम राजा किसे माना जाता है -----अजबर सेन को। * मंडी की राजधानी कहाँ पर थी -------बटहुली में  (पुरानी मंडी) में। बाद में सहलियाना बदल दी गई (जहाँ पर आज मंडी नगर है) * राजा जोगेंद्र सेन 1952 से 1956 तक किस देश में भारत के राजदूत रहे ------ब्राजील में। * माधोराय (विष्णु ) की प्रतिमा किस ने बनवाई जो आज भी मंडी में है ---भीमा ...