हिमाचल GK Questions बिलासपुर से ----
हिमाचल GK Questions बिलासपुर से ---- बिलासपुर की सीमा उत्तर में किन - किन जिलों से ल गती है ए मंडी और हमीरपुर जिलों से बी सिरमौर और ऊना जिलों से सी ऊना और शिमला जिलों से डी शिमला और चम्बा जिलों से (पश्चिम में हमीरपुर और ऊना से। दक्षिण में नालागढ़ से जो कि सोलन में पड़ता है। पूर्व में मंडी जिले से सीमा लगती है ) एशिया का सबसे बड़ा मछली प्रजनन केंद्र बिलासपुर के किस स्थान पर है ए झंडूता में बी देओली में सी बस्सी में डी स्वारघाट में कौन सी नदी बिलासपुर को प्राकृतिक रूप से दो बराबर भागों में बांटती है ए ब्यास नदी बी चिनाव नदी सी यमुना नदी डी सतलुज नदी बिलासपुर का क्षेत्रफल कितने बर्ग किलोमीटर है ए 1167 बर्ग किलोमीटर बी 1168 बर्ग किलोमीटर सी 1169 बर्ग किलोमीटर डी 1170 बर्ग किलोमीटर ...