Mock Test For All Upcoming 2019&2020 Exams
Q.1 * स्वतंत्रता से पूर्व भारत में व्यापार के लिए सबसे अंत में कौन आए थे ? ए पुर्तगाली बी अंग्रेज सी फ्रैंच डी डच Q.2 * दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया ए 12 जनवरी 1911 बी 12 दिसम्बर 1911 सी 12 नवम्बर 1911 डी 26 जनवरी 1911 Q.3.* वजिरी रुपी किस जिले का हिस्सा है ए चम्बा का बी कुल्लू का सी शिमला का डी सिरमौर का Q.4* हिमाचल में बिजली बोर्ड की स्थापना किस वर्ष की गई थी ए 1871 में बी 1971 में सी 1881 में डी 1981 में Q.5 * लाहौल में दिवाली के बराबर कौन सा त्यौहार मनाया जाता है ए हालडा बी फुलैच सी उपरोक्त दोनों डी इनमे से कोई नहीं Q.6 * पराशर मंदिर का निर्माण 1346 में किस राजा ने करवाया था ए मदन सेन ने बी बाण सेन ने सी सिद्ध सेन ने डी कल्याण सेन ने Q.7* किस महिला टेनिस खिलाडी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2019 का खिताब अपने नाम किया है ए नाओमी ओसाका ने बी ट्रैसी ऑस्टिन ने सी सेरेना विलियम ने ...