Mock test for upcoming TGT arts commission exams 2018
1 * ऐलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किस शाशक ने करवाया था --- A.कृष्ण प्रथम ने जो कि राष्ट्रकूट वंश का शाशक था। B.कृष्ण द्वितीय ने जो कि राष्ट्रकूट वंश का शाशक था। C. कृष्ण तृतीय ने जो कि राष्ट्रकूट वंश का शाशक था। D. कृष्ण चतुर्थ ने जो कि राष्ट्रकूट वंश का शाशक था। 2 * महात्मा गाँधी ने अन्तिमतोर से सविनय अवज्ञा आंदोलन कब बापस लिया। A. 1931 में B. 1936 में C. 1937 में D. 1934 में 3 * दारा शिकोह किस सूफी सन्त का शागिर्द था। A . मियाँ मीर का B. मीर तकी मीर का C. मुल्ला शाह का D.मिर्जा गालिब का 4 * बरमुडा ट्राइएंगल कहाँ स्तिथ है A.हिन्द महासागर में B.चीन सागर में C.प्रशांत महासागर में D.अटलांटिक महासागर में 5 * बुरकिना फासो की राजधानी कौन सी है A.हेलिस्की B.ताइपे C.जोगंडा D.ओगाडोग 6 * बरकला समुंद्री तट ( बीच ) कहाँ स्तिथ है A.तमिलनाडु में B.पोंडिचेरी में C.कर्नाटक में D.केरल में 7 * फोजल सरवरी और हंसा जलधाराएँ किस नदी की सहायक हैं A .ब्यास की A.यमुना की...