Himachal General Knowledge Questions लाहौल स्पीति से--------------
लाहौल स्पीति-------------- * चंद्रा घाटी कहाँ पर है और उसका स्थानीय नाम क्या है ----लाहौल में---रंगोली। * लाहौल की सबसे ऊँची चोटी कौन सी है -----घेपन चोटी। (यह सदा बर्फ से ढकी रहती है ) * गोंधला का किला जिसे स्थानीय लोग चार कहते है उसे किस ने बनवाया था ----कुल्लू के राजा मानसिंह ने। * लाहौल की भागा घाटी का स्थानीय नाम क्या है -----गाहर। * लाहौल का गोची मेला किस घाटी में लगता है ------भागा घाटी में। * चन्द्रा और भागा नदियों की सांझी घाटी को लाहौल स्पीति में किस नाम से जानते है ----- पतन के नाम से। * उदयपुर और थिरोट लाहौल में मिलने से पहले किस जिले के भाग थे ------चम्बा जिले के (1975 में इन्हे लाहौल में मिलाया गया ) * तिब्बत के लोग लाहौल को किस नाम से पुकारते थे-----गारजा के नाम से (और लाहौल के लोगों को मोन के नाम से ) * बुनान ,तिनान और मनचत क्या है ------लाहौल की बोलियां है (ये किरात भाषा की बोलियां है ) * सूरज ताल और चंद्रताल झीलें हिमा...