hp gk FAMOUS PASSES IN HIMACHAL PRADESH {हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध दर्रे }---------







FAMOUS PASSES IN HIMACHAL PRADESH {हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध दर्रे }---------                      -







*लालूनी दर्रा कुल्लू और स्पीति को जोड़ता है


*भीम घसूतड़ी जोत काँगड़ा और चम्बा को जोड़ता है


*पिन पार्वती कुल्लू और स्पीति को जोड़ता है--------------------------


*मकोरी जोत काँगड़ा में है


*दुग्गी  जोत  भरमौर और लाहौल को जोड़ती  है


*तेन्तु दर्रा कुल्लू और काँगड़ा को जोड़ता है


*कुंगती  दर्रा लाहौल में है


*चौबिया दर्रा लाहौल और भरमौर को जोड़ता है।

*बारालाचा दर्रा लाहौल स्पीति  में है--------------------------


*बसोदन दर्रा चम्बा और भटियात को जोड़ता है।


*दराटी दर्रा चम्बा और पांगी को जोड़ता है।


*रूपिन घाटी किनोर और गढ़वाल को जोड़ता है।


*बरुवा दर्रा किनोर और गढ़वाल को जोड़ता है।


*तपसर  दर्रा काँगड़ा में है


*दुलची दर्रा मंडी और कुल्लू को जोड़ता है।


*भुबू  दर्रा जोगिन्दरनगर और कुल्लू को जोड़ता है।


*तमसर  दर्रा काँगड़ा में है


*कुंजुम दर्रा कुल्लू में है----------------------------------------------Image result for famous passes in himachal pradesh


*शिपकिला दर्रा किनोर में है।-----------------------------------------


*साचा दर्रा चम्बा और पांगी को जोड़ता है।


*इंद्रहार दर्रा काँगड़ा और भरमौर को जोड़ता है


*रोहतांग दर्रा कुल्लू और लाहौल को जोड़ता है।-----------------------------------------


*चंद्रखनी दर्रा कुल्लू में है


*जालसू दर्रा काँगड़ा और चम्बा को जोड़ता है।


*जलोरी दर्रा आंतरिक सिराज को बाह्य सीराज से जोड़ता है यह कुल्लू में है।


Comments

Popular posts from this blog

हिमाचल का संक्षिप्त इतिहास ---भाग 2 Brief history of Himachal pradesh part- 2

hp gk WATERFALLS IN HIMACHAL PRADESH ------ हिमाचल प्रदेश में झरने --------

हिमाचल में 1857 का स्वतंत्रता संग्राम - व जन आंदोलन History of Himachal Pradesh